मुम्बई, 17 सितम्बर (एजेंसी)
गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार जलगांव के पूर्व सैनिक को न्याय दिलाएगी, जिन पर कथित तौर पर भाजपा सांसद उनमेश पाटिल और उनके समर्थकों ने हमला किया था। देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा नीत सरकार ने चार साल पहले पाटिल को बचाने की कोशिश की थी, जब यह घटना हुई। महाराष्ट्र में 2014 से 2019 तक भाजपा सत्ता में थी। देशमुख के अनुसार जलगांव से सांसद उनमेश पाटिल (जो उस समय विधायक थे) और उनके समर्थकों ने पूर्व सैनिका सोनू महाजन पर 2016 में ‘‘जानलेवा हमला” किया था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख ने आरोप लगाया कि महाजन ने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन, उन्होंने राज्य में भाजपा के सत्ता में होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि महाजन ने फिर बंबई हाईकोर्ट का रुख किया, जिसने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। देशमुख ने कहा, ‘उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई है (अदालत के आदेश के बाद) और मैंने पुलिस को मामले में जांच के लिए कहा है। उनमेश पाटिल और उसके साथियों के खिलाफ जांच की जाएगी। भाजपा ने तत्कालीन विधायक को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन अब राज्य सरकार मामले की जांच करेगी और महाजन को न्याय दिलाएगी।” मंत्री ने हालांकि अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉलीवुड पर लगाए मादक पदार्थ संबंधी आरोपों पर किए सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की।