जयपुर, 8 सितंबर (एजेंसी)
राजस्थान के उदयपुर जिले में तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाएं झाड़ोल में एक पहाड़ी क्षेत्र के पास लकड़ियां इकट्ठा करने गई थीं, जहां तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ 40 वर्षीय मीरा को जंगल में ले गया और उसे मार डाला तथा हमले में अन्य दो महिलाएं जख्मी हो गईं। स्थानीय लोग सूचना मिलने पर पहाड़ियों के पास राजमार्ग पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना के विरोध में उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग को जाम कर दिया। तेंदुए के बार-बार हमलों से ग्रामीण नाराज हैं। उनका आरोप है कि अधिकारी इन घटनाओं को रोकने में विफल रहे हैं।
यूपी के संभल में भेड़िये के हमले में चार घायल
संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में एक जंगली जानवर के हमले में चार लोग घायल हो गए। ग्रामीण इसे भेड़िये का हमला बता रहे हैं जबकि वन विभाग सियार के हमले का संदेह जता रहा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।