नयी दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी)
जल शक्ति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के कार्यान्वयन के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को यह आशंका जताई कि केन और बेतवा नदियों को जोड़ने के कारण मध्य प्रदेश का पन्ना बाघ अभयारण्य तबाह हो जाएगा। नदियों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर होने से पहले, पूर्व पर्यावरण मंत्री रमेश ने कहा कि उन्होंने इस विषय पर 10 वर्ष पहले विकल्पों के सुझाव दिए थे जिन्हें नजरंदाज कर दिया गया। सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर ‘‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन” अभियान की शुरुआत के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों नदियों को जोड़ने का समझौता किया गया।