वाराणसी, 5 मार्च (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ‘सत्ता समर्थक’ चुनाव करार दिया। उन्होंने कहा कि लोग खुद मौजूदा सरकार को सत्ता में बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं। वाराणसी के खजूरी में आयोजित एक जनसभा में मोदी ने दावा किया कि पूरा उत्तर प्रदेश एकजुट होकर कह रहा है कि यूपी में आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। वाराणसी में अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होना है।
प्रधानमंत्री ने कहा,’यह चुनाव ‘सत्ता समर्थक’ चुनाव है। कैराना से लेकर काशी तक, बांदा से लेकर बहराइच तक, हर नागरिक ‘डबल इंजन’ की सरकार के लिए ही हुंकार भर रहा है।’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘परिवारवादी’ उन्हें नापसंद करने के कारण ‘लोकल के लिए वोकल’ और स्वच्छ भारत अभियान जैसी पहलों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष यूक्रेन मुद्दे पर भी राजनीति करने और लोगों की मुश्किलें बढ़ाने में जुटा हुआ है।
बुद्धिजीवियों के साथ किया संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी में बुद्धिजीवियों और अन्य प्रमुख हस्तियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में लौटती है तो राज्य आर्थिक विकास में सबसे आगे होगा। यहां रमन निवास में आयोजित ‘प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन’ में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया। संवाद में पद्म भूषण विजेता शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा और बीएचयू के कुलपति सुधीर जैन सहित कई हस्तियों ने हिस्सा लिया। ‘केशव पान वाला’ के नाम से मशहूर पान विक्रेता अश्विनी चौरसिया और चाय बेचने वाले पप्पू भी संवाद में शामिल हुए। इसके अलावा पद्मश्री से सम्मानित पंडित हरिहर कृपालु त्रिपाठी भी मौजूद थे।
बहनजी का हाथी, सपा के गुर्गे खा जाते थे राशन : योगी
भदोही/आजमगढ़ (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सपा और बसपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के हक पर कैसे डाका डाला जाता है, इसका उदाहरण सपा और बसपा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले गरीबों से जुड़ी योजनाओं पर डकैती पड़ती थी और सपा के गुर्गे और बहन जी (बसपा प्रमुख मायावती) का हाथी राशन खा जाते थे। योगी शनिवार को आजमगढ़ और भदोही जिले में सभाओं को संबोधित कर रहे थे।
करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने सबको मुफ्त में टीका लगवाया है, लेकिन अगर सपा या बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन की कालाबाजारी की जाती। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बिना भेदभाव के दो बार मुफ्त राशन बांटा गया और हमारी सरकार में सुरक्षा व सम्मान सबके लिए है, लेकिन गरीबों के हिस्से पर डाका डालने का हक किसी को नहीं है।
आजमगढ़ में एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि वर्ष 2007 में आजमगढ़ के एक कॉलेज में अजित राय की निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए की गई, क्योंकि उन्होंने ‘वंदे मातरम’ गाने की बात कही थी। उन्होंने दावा किया कि ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले हर संगठन, हर राजनीतिक दल को आजमगढ़ की जनता खारिज कर देगी।