लुधियाना (निस) : पुलिस ने 16 अक्तूबर और 2 नवंबर को दो हिंदू नेताओं योगेश बख्शी (शिवसेना भारत वंशी) और हरकीरत सिंह खुराना (शिवसेना हिंद) के घरों पर फेंके गए पेट्रोल बमों की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुनीष विदेश में रहने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरजीत सिंह उर्फ लाडी के निर्देशों पर गतिविधियां कर रहा था। मनीष ने गुट का भी गठन किया था जिसने कुछ महीने पहले रूप नगर में विश्व हिंदू परिषद के नेता विक्रम प्रभाकर की हत्या की थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में रविंदरपाल सिंह, अनिल, जसविंदर और मनीष शामिल हैं जबकि लवप्रीत सिंह अभी भी फरार है।