होशियारपुर, 2 सितंबर (निस)
स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर कथित तौर पर 5 लाख 18 रूपये कर ठगी करने के कथित आरोप में थाना सदर की पुलिस ने एक महिला को नामजद किया है। गांव महितपुर की निवासी वरिंदर कौर पत्नी रविंदर सिंह ने जिला पुलिस प्रमुख के पास एक शिकायत की थी। उसने बताया था उसके बेटे प्रभजोत सिंह को कनाडा भेजने की बात चंडीगढ़ की निवासी महिला रजनी धीमान ने की थी। उसके मुताबिक उक्त महिला ने उन्हें विश्वास में लेने के बाद उनसे 5 लाख 18 हजार रूपये ले लिए लेकिन इसके बाद न तो उसे विदेश भेजा न ही उनके रूपये वापस किए। एसएसपी के आदेशों पर शिकायत की जांच डीएसपी सतिंदर चड्डा ने की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।