चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान मारे गए जवान के परिजन को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी देने की सोमवार को घोषणा की। आठ अप्रैल को गश्त के दौरान हवलदार अमृतपाल सिंह का वाहन अरुणाचल प्रदेश के मनीगोंग गांव के पास फिसलकर सियोम नदी में जा गिरा था। वह 31 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे। राज्य सरकार के बयान के मुताबिक जवान का शव सात मई को बरामद हुआ। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने जवान के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी है। अमृतपाल सिंह संगरुर जिले के खेड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी हरमीत कौर, 11 वर्षीय बेटा गुरसेवक सिंह, पिता बलवीर सिंह, माता भगवान कौर और भाई हरविंदर सिंह है। मृतक जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में सोमवार को किया जाएगा।