बठिंडा (निस) : रविवार को बिना ड्राइवर के ही एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर-गार्ड के 80 किलोमीटर चलकर पंजाब के दसूहा पहुंच गई थी। मामले की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रेन के ड्राइवर और लोको पायलट रेल के कठुआ स्टेशन से पंजाब की तरफ बढ़ने के दौरान इसमें मौजूद नहीं थे। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान नहीं हुआ। फिरोजपुर मंडल के डीआरएम साहू ने बताया कि इसे लेकर रेलवे विभाग ने कार्रवाई कर दी है। विभाग ने उक्त मामले में कठुआ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट सहित 6 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।