बठिंडा (निस) :
यहां से लगभग 9 किलेामीटर दूर बठिंडा-मानसा रोड पर गांव कटारसिंह वाला में बिना लाइसेंस चलाये जा रहे निजी नशा व पुनर्वास केन्द्र के आठ कर्मचारियों का आज अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिलाधीश बठिंडा शौकत अहमद परे ने बताया कि नशा व पुनर्वास केन्द्र को सील कर दिया गया है। कल सांय उक्त केन्द्र की जांच करने वाली टीम में एसडीएम बठिंडा इनायत, जिला मेडिकल आयुक्त डाक्टर रमन सिंगला, डा. अरूण बांसल, सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी बठिंडा दर्शन कुमार व थाना सदर पुलिस की टीम व अन्य स्टाफ शामिल था। पुलिस ने 9 लोगों पर मामला दर्ज कर कर्मचारियों मनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, विशाल, भूपिन्द्र सिंह, हरमनदीप सिंह, अनिकेत अरोड़ा, संदीप, जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि केन्द्र के मालिक अर्शदीप सिंह पुत्र सिकंदर सिंह निवासी कटार सिंह वाला फरार बताये जाते हैं। जब जांच की गई तो उस समय केन्द्र में 33 मरीज दाखिल थे जिन्हें कई महीने से बंधक जैसी स्थिति में रखा हुआ था।