बरनाला, 23 सितंबर (निस)
बरनाला जिल के गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों और गंदे पानी की निकासी का काम करवाया जा रहा है। यह बात सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विभिन्न गांवों में डेढ़ करोड़ की लागत वाली सड़कों के कार्यों का नींव पत्थर रखते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर गांव नंगल में 30.62 लाख की लागत से नंगल से झलूर तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया, जिससे नंगल और झलूर के लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद गाव खुड्डी कलां की फिरनी के नवीनीकरण के काम का नींव पत्थर रखा। 1.60 किमी लंबी इस सड़क का काम 72.58 लाख की लागत से होगा। उन्होंने मानसा रोड से धनौला खुर्द रोड के नवीनीकरण का भी शिलान्यास किया। इस काम पर 5.23 लाख रुपए की लागत आएगी। सांसद ने कहा कि गांव धनौला खुर्द में 75 लाख की लागत से थापर मॉडल का काम चल रहा है। इससे लोगों को गंदे पानी से राहत मिलेगी।