राजपुरा, 30 नवंबर (निस)
राजपुरा-अम्बाला रोड पर मिड वे ढाबा के सामने सोमवार सुबह हुये सड़क हादसे में एक के पीछे एक गाड़ियां भिड़ने से लगभग एक दर्जन गाड़ियां काफी क्षति ग्रस्त हो गई पर कोई जानी नुकसान होने से बच गया। हादसे में क्षतिग्रस्त हुये वाहन के मालिक इस हादसे का कारण डम्प में उठ रहे धुएं से सड़क पर पहले से भिड़े ट्रक ना दिखना बता रहे हैं। वहीं नगर कौंसिल डम्प में आग के धुएं से न होना बता कर हादसे की वजह धुंध को बता रहे हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में जरूरी इलाज करवाने के बाद छुट्टी दे दी है। इस सम्बध में जब नगर कौंसिल के सैनेटरी इंसपैक्टर विकास चौधरी ने बात की तो उन्होंने बताया कि डम्प में आग किसी शरारती तत्व ने लगाई है, जांच की जायेगी। आग काे बुझा दिया गया है। हादसे के बारे में उन्होने बताया कि डम्प सड़क से दूर है, यह हादसा धुंध के कारण हो सकता है, धुएं से नहीं।