संगरूर, 25 सितंबर (निस)
खनौरी बार्डर पर एमएसपी और अन्य किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए 200 दिनों से अधिक समय से बैठे आंदोलनकारी किसानों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है। आज खनौरी बॉर्डर पर एक किसान ने फंदा लगा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किसान भारती किसान यूनियन सिधूपुर से संबंधित था।
उसकी पहचान गुरमीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ठुठियांवाली जिला मानसा के रूप में हुई है। मृतक किसान मोर्चा में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, जब अन्य किसान वहां नहीं थे तो सुबह गांव मल्लां ब्लॉक डोडा, श्री मुक्तसर साहिब के तंबू में गुरमीत सिंह ने आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में जगजीत सिंह डल्लेवाल और बलदेव सिंह संधोआ ने कहा कि मृतक किसान मोर्चे की रीढ़ था। उसे मोर्चे से इतना प्यार था कि वह अपने बेटे की शादी में भी नहीं गया और मोर्चे पर डटा रहा। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से सरकार की उदासीनता से चिंतित था।