बठिंडा, 18 सितंबर (निस)
काउंटर इंटेलीजेंसी बठिंडा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट को बठिंडा छावनी की गुप्त जानकारियां देने वाले एमईएस से सम्बंधित कर्मचारी मल्टी कास्टिंग स्टाफ (एमटीएस) चपरासी गुरविंदर सिंह निवासी एमईएस बठिंडा को गिरफ्तार किया है। उससे सूचनाएं भेजने वाला मोबाइल व लेपटॉप बरामद किया है। काउंटर इंटेलीजेंसी बठिंडा के एआईजी देसराज द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आप्रेटिव (पीआईओ) की एजेंट खुशदीप कौर निवासी जयपुर वर्तमान कार्यालय प्रिंसिपल कंट्रोलर व डिफेंस अकांउट्स (पीसीडीए) चंडीगढ़ में नौकरी करती है, ने उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया। एआईजी देसराज के अनुसार उक्त महिला एजेंट ने उसे भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं व्हाट्सएप व फेसबुक के माध्यम से भेजने को कहा। खुशदीप कौर ने गुरविंदर सिंह को पीआईओ को दक्षिणी म्यूचुअल पोस्टिंग ग्रुप तथा इनफार्मेशन अपडेट ग्रुप में शामिल करवाने के लिए कहा। ग्रुप में शामिल सेना के कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यवाही पर पाक एजेंसी नजर रखने लगी थीं। इसके साथ ही गुरविंदर सिंह ने वीडियो व आडियो ग्रुप क्लिपिंग की व सेना की गुप्त जानकारियां खुशदीप कौर के माध्यम से पाकिस्तानी इंटेलीजेंसी को भेजनी शुरू कर दीं। गुरविंदर सिंह पर थाना कैंट में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। काउंटर इंटेलीजेंसी अधिकारी अब गुरविंदर सिंह से और पूूूूछताछ की जा रही हैै।