चंडीगढ़ (हप्र) : पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन (पीएसडीएम) ने आज 20 उद्योगों और इंडस्ट्री एसोसिएशनों के साथ समझौता किया है, जिससे राज्य में युवाओं के लिए 50,000 नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इस बड़ी सफलता की घोषणा पंजाब के रोज़गार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और साझेदारों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए यहां आयोजित चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) मीट-2024 के दौरान की। अमन अरोड़ा ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस दौरान नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज़ (नैसकॉम) और मोहाली (एसएएस नगर), अमृतसर, लुधियाना और पटियाला की इंडस्ट्री एसोसिएशनों सहित 20 उद्योगों के साथ समझौते किए गए। अमन अरोड़ा ने राज्यभर में 750 उम्मीदवारों वाले 23 प्रशिक्षण केंद्रों का डिजिटल उद्घाटन भी किया। इसके अलावा, उन्होंने विश्व कौशल प्रतियोगिता के 100 विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।