चंडीगढ, 13 सितंबर (एजेंसी)
शिरोमणि अकाली दल की तरफ से कृषि अध्यादेश को लेकर चिंता जाहिर करने के एक दिन बाद रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने विपक्षी दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शिअद इस मामले में गंभीर है तो वह भाजपा नीत केंद्र सरकार से अलग होकर दिखाये। मुख्यमंत्री ने कृषि अध्यादेश को लेकर बादल पर अचानक पलटी मारने का आरोप लगाते हुए इसे किसानों की ‘आंखों में धूल झोंकने’ का हथकंडा करार दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन का हिस्सा होने के नाते शिअद अध्यादेश के पक्ष में था और उन्होंने इसे बिना शर्त समर्थन देने की बात कही थी। अमरेंद्र सिंह ने बादल पर हमलावर होते हुए अकाली दल पर इस मामले में ‘दोहरे मापदंड’ अपनाने का आरोप लगाया।