रवि पाठक/निस
कपूरथला, 23 सितंबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि भारत रत्न बाबा साहिब डा. बीआर अम्बेडकर के नाम पर कपूरथला में बनाया जाने वाला अत्याधुनिक अजायब घर हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए बाबा साहिब की गौरवशाली विरासत का प्रचार करने वाला सिद्ध होगा। स्थानीय आई.के. गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में इस म्यूजिय़म का नींव पत्थर रखने और राज्य स्तरीय मैगा रोजग़ार मेले के मौके पर नौजवानों को नौकरी के सर्टिफिकेट बाँटने के बाद संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस यादगार से बाबा साहिब, जिन्होंने गरीबों में अति गरीब वर्ग के कल्याण में अहम भूमिका निभाई, के जीवन और विचारधारा का प्रचार करने में बहुत मदद मिलेगी। यह म्यूजिय़म डा. अम्बेडकर के जीवन, कार्य और विचारधारा से सम्बन्धित विषय के तथ्यों का एक अनूठा सुमेल होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि खूबसूरती से डिज़ाइन किये जाने वाले इस म्यूजिय़म का दायरा 25 एकड़ क्षेत्रफल में फैला होगा। म्यूजिय़म को 5 गैलरियों में बांटा जायेगा जिनमें बाबा साहिब के जीवन, फलसफे, कार्य, निजी जि़ंदगी और विचारधारा के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को प्रदर्शित किया जायेगा। नव-नियुक्त नौजवानों को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए अच्छी शुरूआत है परन्तु उनको इतने से ही संतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए बल्कि लगातार तरक्की की ओर लक्षित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नौजवानों को पंजाब सरकार द्वारा नये पंजाब की सृजना के लिए सार्थक माहौल और सहायता पंजाब सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।
इस मौके पर सांसद जसबीर सिंह डिम्पा, चौधरी संतोख सिंह और मुहम्मद सद्दीक, विधायक राणा गुरजीत सिंह, सुखपाल सिंह खैहरा, नवतेज सिंह चीमा, डॉ. राज कुमार वेरका, नगर निगम जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
चन्नी के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी : कार्रवाई के निर्देश
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कथित जातिसूचक टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने और 29 सितंबर तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। यहां जारी बयान में आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने कहा, ‘फेसबुक अकाउंट पर उपयोगकर्ता ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ अत्यधिक आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी की है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।’ उन्होंने कहा कि आयोग ने इन टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच ब्यूरो के निदेशक को निर्देश दिया कि वह एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करें। कौर ने निदेशक को 29 सितंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
सीएम चन्नी ने डाला भंगड़ा, जमकर थिरके
पंजाब के नये मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी यूनिवर्सिटी में भंगड़ा टीम के साथ जमकर भंगड़ा डाला। सिक्योरिटी को दरकिनार करके सीएम भंगड़ा टीम का आग्रह मानते हुए मंच पर जा पहुंचे और उनके साथ करीब 20 सैकेंड तक भंगड़ा डालकर टीम को प्रोत्साहित किया। भंगड़ा लवर सीएम चन्नी बेशक मंच पर अपने साथी राजनेताओं के साथ बैठकर बातें कर रहे थे, लेकिन उनके मन में भंगड़े की थाप के साथ थिरकने का मन हो रहा था। भंगड़ा टीम के सदस्यों ने चन्नी से भंगड़े का आग्रह किया। टीम को दो बार सीएम की सिक्योरिटी ने लौटा दिया, लेकिन उनकी ओर से तीसरी बार किए गए आग्रह को सीएम ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद सीएम तत्काल टीम के सदस्यों के साथ स्टेज पर पहुंचे और जमकर भंगड़ा डाला।