बठिंडा, 24 फरवरी (निस)
अपनी मांगों को लेकर आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ने तहसीलदार संगत के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह व विभाग की मंत्री अरूणा चौधरी के नाम मांग-पत्र भेजे हैं। यह मांग पत्र यूनियन के ब्लाक संगत अध्यक्ष लाभ कौर द्वारा दिए गए। इस अवसर पर ब्लाक उपाध्यक्ष परमजीत कौर चक्क रुलदूसिंह वाला, पथराला सर्कल अध्यक्ष वीरपाल कौर, सोनू, प्रवीण बाला, सर्बजीत कौर, निर्मल कौर, बिंदर कौर, किरणजीत कौर रीटा रानी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष हरगोविंद कौर के दिशा-निर्देश अनुसार दिए गए हैं। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 54000 आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों की मांगें न मानी गई तो संघर्ष तेज करते हुए चार मार्च को चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी वर्करों को प्री-नर्सरी टीचर का दर्जा दिया जाए और प्री-प्राईमरी स्कूलों में दाखिल किए तीन साल से लेकर छह साल तक के बच्चे वापस आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे जाएं। आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। कम से कम मेहनताना 24000 रुपए महीना व हैल्पर को 18500 महीना भत्ता दिया जाए। 2018 से वर्करों व हैल्परों के मान भत्ते से काटे गए रुपए एरियर सहित जारी किए जाएं। उन्हें हरियाणा की तर्ज पर मान भत्ता दिया जाए। पोषण अभियान तहत हौंसला अफ्जाई 500 रुपए प्रति वर्कर व 250 रुपए प्रति हैल्पर दिया जाए।