राजपुरा (निस) :
राजपुरा-अम्बाला नेशनल हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा कैंटर बस से टकरा गया जिससे कैंटर चालक की मौत हो गई जिस पर शंभू पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के पास दर्ज करवाई रिपोर्ट में उत्तराखंड निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उसके ताये का बेटा रणजीत सिंह 22 अगस्त की सुबह करीब दो बजे कैंटर पर सवार होकर राजपुरा- अम्बाला नेशनल हाईवे पर सूर्या वर्ल्ड कालेज के नजदीक पहुंचा था कि आगे जा रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसकी वजह से कैंटर के बस से टकराने पर चालक रणजीत सिंंह की मौत हो गई।