लुधियाना 28 जुलाई (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (एलआईटी) के पूर्व चेयरमैन रमन बालासुब्रहमण्यम के खिलाफ, उनकी कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्स क्लर्क परवीन कुमार, क्लर्क गगनदीप और पीए पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। राज्य सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने एलआईटी कनिष्ठ सहायक हरमीत सिंह और कार्यकारी अधिकारी कुलजीत कौर को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गत 14 जुलाई को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए और 120-बी के तहत पहले ही दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि रिश्वतखोरी के इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि एलआईटी अधिकारियों ने भ्रष्ट आचरण अपनाकर प्लॉट नं. एसबीएस नगर में 9-बी, प्लॉट नं 102, 103, 104, 105, 106-डी ऋषि नगर में और प्लॉट नम्बर 366-बी, 140 सराभा नगर में जो स्थानीय विस्थापित व्यक्तियों (एलडीपी) और ट्रस्ट की अन्य योजनाओं के तहत अनाधिकृत व्यक्तियों को भारी रिश्वत लेकर कर रहे थे। इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।