कपूरथला, 7 नवंबर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की चन्नी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चन्नी सरकार एक सुनियोजित साजिश व सियासी एजेंडे के तहत बेअदबी व फायरिंग मामले में बादल परिवार को फंसाना चाहती है। इसी के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा हाईकोर्ट के निर्देशों के दरकिनार करते हुए एसआईटी के साथ मीटिंग कर उनकों निर्देश दे रहे है। बादल आज बसपा अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी के समर्थन में चुनावी मुहिम की शुरुआत करने फगवाड़ा पहुंचे। हलके के अलग-अलग स्थानों, गांवों में मीटिंग,धार्मिक कार्यक्रम,लोक मीटिंगों में शिरकत करने के बाद शिरोमणि यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह खुराना के होटल में प्रेस काफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। सुखबीर ने यहां तक कह दिया कि सूत्रों से उनको ज्ञात हुआ है कि पंजाब के डीजीपी को विशेष निर्देश दिए गए है कि 18 नवंबर से पहले-पहले कोई ऐसा गवाह खड़ा कर अदालत में पेश कर उनके खिलाफ बयान दर्ज करवाए ताकि बादल परिवार को खिलाफ बखेड़ा खड़ा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले साढ़े चार साल कैप्टन सरकार और अब चन्नी सरकार का एकमात्र एजेंडा बेअदबी व फायरिंग मामलों में बादल परिवार को फंसा कर सियासी रोटियां सेंकना ही है। सुखबीर ने कहा कि डीजी व एजी मामले को लेकर बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक मिसगाइडिड मिसाइल हैं, वे जिस बेस पर खड़े हैं उसी को पहले तबाही के कगार पर पहुंचाने की कोशिश में है।