राजपुरा, 4 अक्तूबर (निस)
पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क आज राजपुरा की अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद की शुरुआत करवाने पहुंचे। उन्होंने गांव रंगीया के किसान शरनजीत सिंह की फसल की खरीद शुरू करवाने के साथ किसान का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर राजपुरा की विधायक नीना मित्तल, घनौर के विधायक गुरलाल घनौर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन जस्सी सोहियावाला, डायरेक्टर फूड सप्लाई घनशाम थोरी व अनाज मंडी एनजीएम सोसायटी के प्रधान दविंदर सिंह बैदवान भी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुये लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिये सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने नया इतिहास रचते हुये किसानों की फसल की अदायगी तुरंत शुरू करते हुये लिफ्टिंग भी तुरंत शुरू करवा दी है। खरीद प्रक्रिया, लिफ्टिंग व अदायगी को डिजिटल तरीके से मुकम्मल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी। कटारूचक्क ने बताया कि सरकार की आेर से नियमों में ढील देने के कारण आज पंजाब में 634 नये शैलरों ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पराली को आग लगाने की बजाय नये कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करें।