मोहाली, 27 जून (निस)
मोहाली जिले के लोगों की सुखना चो की सफाई की मांग पूरी हुई , जिसके तहत लगभग करीब 1 करोड़ की लागत से डीसिल्टिंग और रीसेक्शनिंग का काम जारी है। इसके तहत करीब 7000 फीट चो की सफाई और डिसिल्टिंग की जा रही है और 6 से 8 फीट तक जमा गाद को हटाया जा रहा है। इससे जिला मोहाली के लोगों को जल निकासी और संभावित बाढ़ संबंधी समस्याओं से राहत मिलेगी। यह जानकारी साझा करते हुए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि अगले चरण के तहत चो के बचे हुए हिस्से की सफाई करायी जायेगी। डिप्टी कमिश्नर ने जल निकासी विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि सुखना चो चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों का वर्षा जल लेकर चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरती है, फिर बलटाना (जीरकपुर) से पंजाब में प्रवेश करती है और घग्गर नदी में मिल जाती है। उन्होंने डेराबस्सी के एसडीएम हिमांशु गुप्ता को शहरवासियों को बाढ़ जैसी स्थिति से सुरक्षित रखने के लिए डी-सिल्टिंग कार्य की नियमित निगरानी करने को कहा। कार्यकारी अभियंता ड्रेनेज रजत ग्रोवर ने बताया कि सुखना चो की सफाई के बाद इसकी क्षमता 6 से 7 हजार क्यूसेक फीट हो जाएगी,
जिससे पानी के बहाव में कोई रुकावट नहीं आएगी।