लुधियाना (निस)
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने नायब तहसीलदारों और तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों पर पंजाब सरकार को घेरा है। बिट्टू ने कहा कि सरकार के मंत्री ने स्वयं भ्रष्ट अधिकारियों की सूची जारी की है। इसके बावजूद इन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। बिट्टू ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारियों के पास मंत्रियों और विधायकों द्वारा कब्जे की गई जमीनों की जानकारी है, इसलिए डर के कारण उन पर सरकार कार्रवाई नहीं कर पा रही है।