चंडीगढ़, 8 मार्च (ट्रिन्यू)
पंजाब में विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले आए एग्जिट पोल को सत्तारूढ़ कांग्रेस ने नकार दिया है। पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका ने कहा कि यह एसी कमरों में बैठ कर की गई डाटागीरी है। कांग्रेस पंजाब में 60 सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में राजकुमार वेरका ने स्वीकार किया कि 2017 के मुकाबले 2022 में कांग्रेस की सीटें कम आ रही हैं। 2017 में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंची थी, जबकि इस बार उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को 60 सीटें मिल रही हैं। वेरका ने पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने की संभावनाओं को रद्द करते हुए कहा कि पार्टी प्लेटफार्म पर इस तरह की कोई बात नहीं है।