होशियारपुर, 25 अगस्त (निस)
पंजाब रोडवेज पनबस कर्मचारी यूनियन पंजाब के आह्वान पर जिला इकाई ने होशियारपुर बस स्टैंड पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 10 घंटे तक धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। धरने को संबोधित करते हुए डिपो अध्यक्ष रमिन्दर सिंह और महासचिव नरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज/पनबस के ठेका कर्मचारी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे उनमें भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज/पनबस और पीआरटी केट्रक्ट कार्यकर्ता 6 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर रहेंगे, इस दौरान कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री और विधायकों का फील्ड में आने पर जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात सितंबर को चंडीगढ़ में विधानसभा के सामने स्थायी धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कुमार, कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह, दविंदर सिंह नूर, चरणजीत सिंह, रोहित कुमार, कैप्टन सिंह, विक्रमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।