गुरतेज प्यासा/अशोक प्रेमी
संगरूर/राजपुरा, 29 अक्तूबर
जब चारों ओर त्योहारों की रौनक है और लोग खरीदारी में जुटे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका इस दुनिया में कोई सहारा नहीं है। ऐसे में, यदि कोई उनके पास आए और परिवार के सदस्य की तरह उनकी खुशियों में शामिल हो, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस दीपावली, संगरूर के माता खीवी वृद्धाश्रम में डीसी डॉ. प्रीति यादव ने बुजुर्गों के साथ मिलकर अपनी खुशियां बांटीं। वहीं, राजपुरा की विधायक नीना मित्तल ने चिल्ड्रन होम पहुंचकर दिमागी तौर पर कमजोर बच्चों को यह अहसास कराया कि वे अकेले नहीं हैं और उनके साथ कोई है जो उनकी खुशी में शामिल है।
संगरूर के माता खीवी वृद्धाश्रम में उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने बुजुर्गों के साथ दिवाली का जश्न मनाया। उन्होंने बुजुर्गों को मिठाइयां बांटीं और कहा कि प्रशासन हमेशा उनकी मदद के लिए तत्पर है। डॉ. यादव ने बुजुर्गों से एक-एक कर मुलाकात की, उनकी परेशानियों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि यदि कोई भी दिक्कत हो, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर, उन्होंने बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया। डॉ. यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी बुजुर्ग स्वस्थ रहें और उनका हर दिन खुशियों से भरा हो।
वहीं, चिल्ड्रन होम राजपुरा में विधायक नीना मित्तल, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डवेल्पमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा और अन्य नेताओं ने विशेष समारोह का आयोजन किया। उन्होंने दिमागी तौर पर कमजोर बच्चों को कपड़े, खाने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं बांटीं। इस मौके पर नेताओं ने कहा कि ये बच्चे हमारे समाज का अनमोल हिस्सा हैं और हमें हर त्योहार को उनके साथ मिलकर मनाना चाहिए।