बरनाला, 11 सितंबर (निस)
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को बरनाला में करोड़ों की लागत वाली विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासनिक परिसर की चौथी मंजिल की आधारशिला रखी। इस पर करीब 6.33 करोड़ रुपए लागत आएगी। उन्होंने कहा कि चौथी मंजिल के निर्माण से लोगों के काम अब ही जगह हो सकेंगे। इस अवसर पर डीसी पूनमदीप कौर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
सांसद मीत हेयर ने कहा कि आगामी दिनों में 104 करोड़ के वाटर सप्लाई और सीवरेज के काम शुरू किए जाएंगे। अकेले 87 करोड़ का काम सिर्फ बरनाला में होगा। उन्होंने हंडियाया में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 47.88 लाख के नए ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। इसके अलावा 32.50 लाख की लागत से गुरु तेग बहादुर स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने शहीद जीता सिंह नगर में 50.75 लाख रुपए की लागत से कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मन्ना, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज, हरिंदर धालीवाल, रोहित ओशो और अधिकारी भी उपस्थित थे।