चंडीगढ़, 27 फरवरी (हप्र)
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पंजाब के 69 स्कूलों को 5.17 करोड़ की ‘बेस्ट स्कूल अवॉर्ड’ राशि बाँटी गई। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर देश का अग्रणी राज्य बन रहा है। राज्य के स्कूलों की इमारतें ख़ूबसूरत बनाने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समागम के दौरान राज्य के हर जिले के एक-एक सीनियर सेकंडरी, हाई और मिडल स्कूल की चयन करके हरेक स्कूल को क्रमवार 10 लाख, 7.5 लाख और 5 लाख रुपए बतौर इनामी राशि दी गई।
राज्य के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक पैरामीटरों के आधार पर हरेक जि़ले में से सर्वोत्तम स्कूल का चयन किया गया है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार यत्नशील है।
मंत्री ने चार सड़कों की मरम्मत कार्य का नींव पत्थर रखा
मोगा (निस) : पंजाब सरकार द्वारा जिला मोगा के विकास को और गति की ओर बढ़ाते 76 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाली चार सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू किया गया है। करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों की मरम्मत का नींव पत्थर आज पंजाब के लोक निर्माण व बिजली विभाग के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने रखा। इस संबंधी गांव समाध भाई, जलालाबाद, धर्मकोट व मोगा में रखे गए समागम को संबोधित करते हरभजन सिंह ने कहा कि आज मोगा से समाध भाई बाईपाल, कोटईसे खां से गालिब कलां, धर्मकोट से जोगेवाला सड़क, मोगा बाईपास से मोगा हरिके सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है, जो कि तीन महीने में पूरे किए जाएंगे। इन सड़कों की कुल लंबाई 76.24 किलोमीटर बनती है जिस पर 44.52 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। इन सड़कों से करीब 60 गांवों के लोगों को प्रत्यक्ष और 100 गांवों अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा होगा।