संगरूर, 10 नवंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (एकता) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने ऐलान किया है कि बरनाला और गिद्दड़बाहा उपचुनावों में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के खिलाफ किसान संगठन अपना विरोध तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को बरनाला के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जहां किसान अपनी मांगें और विरोध दर्ज कराएंगे। इसके बाद, 14 से 19 नवंबर तक इन निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा और आप के उम्मीदवारों के खिलाफ गांव-गांव में रोड मार्च किया जाएगा, जिसमें किसान कॉर्पोरेट समर्थित नीतियों का खुलासा करेंगे और जनता को जागरूक करेंगे। इस आंदोलन का उद्देश्य केंद्र और पंजाब सरकार की उन नीतियों का विरोध करना है, जिनके बारे में किसानों का मानना है कि ये कृषि विरोधी हैं। हाल ही में पंजाब में पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना करने और धान की खरीद पर रोक लगाने के फैसलों के खिलाफ किसानों में भारी असंतोष है। संगठन का कहना है कि इन फैसलों से किसानों पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है और उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।