जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 1 अगस्त
कोरोना महामारी के बीच अंतत: पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के चुनाव होने जा रहे हैं। तीन अगस्त को होने वाले पहले दौर के मतदान पर पीयू के सभी हितधारकों की निगाहें रहेंगी। गवर्नेंस रिफार्म्स को लेकर चल रहे बवाल के बीच होने जा रहे सीनेट चुनाव दो बार पहले टाले जा चुके हैं लेकिन अब शायद ही कोई अड़ंगा हो चूंकि अब कोरोना के केस भी घट गये हैं और हाईकोर्ट के आदेशों के चलते पीयू प्रशासन के पास चुनाव टालने का कोई और बहाना नहीं होगा। टेक्नीकल एवं प्रोफेशनल कालेजों के प्रिंसिपल व स्टाफ कांस्टीचुएंसी की कुल 6 सीटों के लिये पहले दौर के मतदान के लिये सारे प्रबंध कर लिये गये हैं।
चंडीगढ़ और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर कुल 28 बूथ बनाये गये। दो शिफ्ट होने वाले मतदान की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से एक बजे तक होगी जबकि आधे घंटे के ब्रेक के बाद दूसरी शिफ्ट में डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस कांस्टीचुएंसी में कुल तीन-तीन सीटों (3 प्रिंसिपल और 3 स्टाफ) के लिये वोट डाले जायेंगे। प्रिंसिपल की तीन सीटों के लिये सर्बजीत कौर, संदीप कटारिया, नीतू औहरी, सविता कांसल और त्रिलोक बंधु चुनाव मैदान में हैं जबकि स्टाफ के की तीन सीटों के लिये भी कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें नीरू मलिक, गुरमीत सिंह, विपुल नारंग और सुरेश कुमार शामिल हैं। मतदान केंद्र पीयू से एफिलिएट कालेजों और तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों को बनाया गया है। यूटी चंडीगढ़ में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें गवर्नमेंट होम साइंस कालेज सेक्टर-10, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-26, बीएड कालेज सेक्टर-20 और जीएमसीएच -32 में वोट डाले जायेंगे।
इसी तरह पंजाब में अलग-अलग 28 जगहों पर बूथ बनाये गये हैं जिनमें डीएवी कॉलेज आफ एजुकेशन अबोहर, ज्योति बीएड कालेज रामपुरा, फाजिल्का,लाला जगत नरायण एजुकेशन कालेज जलालाबाद, देव समाज कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन फिरोजपुर सिटी,डीएवी कालेज आफ एजुकेशन होशियारपुर,गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसूहा, संत बाबा हरि सिंह मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन माहिलपुर, बुट्टा कालेज आफ एजुकेशन दोराहा, जीएचजी खालसा कालेज आफ एजुकेशन गुरुसर सधार, एएस कालेज आफ एजुकेशन खन्ना, डीडी जैन कालेज आफ एजुकेशन किदवई नगर, जीएचजी हरप्रकाश कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन सिधवां खुर्द, एलएलआर मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन ड्यूडिक -एलएलआर मैमोरियल कालेज आफ एजुकेशन डूडिके, डीएम कालेज आफ एजुकेशन मोगा, लाला हंस राज मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन तलवंडी, बाबा कुंदन सिंह मेमोरियल लॉ कालेज जलालाबाद धर्मकोट,श्री मुक्तसर साहिब, गुरु गाेबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन फार वूमेन गिद्दड़बाहा,रयात कालेज आफ लॉ, रेल माजरा बलाचौर शामिल हैं।
कुल 47 सीटों के लिये होना है चुनाव
सीनेट में टेक्नीकल कालेजों के प्रिंसिपल व स्टाफ की 3-3 सीटों के लिये तीन को, एफिलिएटिड कालेजों के प्रिंसिपल व स्टाफ की 8-8 सीटों के लिये 18 अगस्त को, कैंपस से प्रोफेसर-रीडर की 2-2 और फैकल्टीज की 6 सीटों के अलावा ग्रेजुएट की 15 सीटों पर मतदान होना है। यानी कुल 47 सीटों के लिये वोट डाले जायें जबकि दो सीटें पंजाब विधानसभा से दो विधायकों को मनोनीत करके भरी जायेंगी। इन 49 सीटों के अतिरिक्त सीनेट में पंजाब की सीएम, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव/डीपीआई, सीजेआई, एडवाइजर (यूटी), डीपीआई (यूटी) भी पदेन सदस्य होते हैं और 36 सदस्य चासंलर द्वारा मनोनीत किये जाते हैं यानी कुल 91 सदस्यीय सदन होता है।