मनन सैनी/निस
गुरदासपुर, 14 फरवरी
गुरदासपुर में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिले की बटाला नगर निगम व छह नगर कौंसिलों के लिए कुल 70 प्रतिशत वोटिंग हुई जिसमें गुरदासपुर में 63.62 प्रतिशत, दीनानगर में 72.49 प्रतिशत, श्रीहरगोबिंदपुर में 80 प्रतिशत, कादियां में 69.15 प्रतिशत, धारीवाल में 70 प्रतिशत, फतेहगढ़ चूड़िया में 67.50 प्रतिशत तथा बटाला में 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिले के कुल 607 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गई है। अब 17 फरवरी को इन मशीनों से प्रत्याशियों की जीत हार का पिटारा खुलेगा। गुरदासपुर के जेल रोड पर थाना सिटी पुलिस ने अकाली वर्करों सहित उनकी चार गाड़ियां थाने में जब्त कर ली। उधर मामले की सूचना मिलने पर अकाली दल के जिला प्रधान व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली साथियों सहित थाना सिटी में पहुंच गए। बब्बेहाली ने कहा कि कांग्रेसियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में धक्केशाही की जा रही है।
वहीं गुरदासपुर की वार्ड नंबर-25 में भाजपा के उम्मीदवारों को बूथों के अंदर न घुसने देने के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष परमिंदर सिंह गिल ने कांग्रेस के खिलाफ भड़ास निकाली। गिल ने कहा कि कांग्रेस हर वार्ड में भाजपाइयों के साथ धक्का कर रही है।
बटाला में झड़पें, भाजपा के पूर्व जिला प्रधान का सिर फटा
बटाला की वार्ड नंबर 34 में कांग्रेसी व आजाद उम्मीदवार के समर्थकों में टकराव हो गया। वोटिंग शुरु होने के बाद पहले घंटे में ही वार्ड नंबर 34 के बूथ नंबर 76-77 में काग्रेंस से बागी होकर तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के धड़े से संबंधित चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार हरजिंदर सिंह कलसी और पूर्व मंत्री अश्वनी सेखड़ी की बहन और कांग्रेसी उम्मीदवार नवीन सेखड़ी के सर्मथकों में जाली वोटिंग को लेकर तकरारबाजी हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसमें कांग्रेस सर्मथक हरमिंदर सिंह सैंडी की पगड़ी भी उतर गई। वार्ड नंबर 40 में भाजपा तथा कांग्रेसी सर्मथकों के बीच भी झड़प हुई जिसमें भाजपा के पूर्व प्रधान सुरेश भाटिया का सिर फट गया। वहीं वार्ड नंबर 13 में भी अकाली उम्मीदवार के सर्मथकों की ओर से एक वोटर के साथ हाथापाई में पगड़ी उतर गयी।