होशियारपुर (निस) : कांग्रेस सरकार ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (बीओआई) के प्रमुखों में बार-बार बदलाव कर रही और झूठे मामलों में अकाली दल के शीर्ष नेताओं को फंसाने के लिए मजबूर करने के लिए कार्यवाहक डीजीपी को भी बदल दिया गया है। उक्त विचार टांडा में शिअद-बसपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार लखविंदर सिंह लक्खी के पक्ष में अयोजित सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री एंव शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कही। उन्होंने कहा कि एक झूठ हमेशा झूठ ही रहता है, यही कारण है कि पुलिस के आला अधिकारी शीर्ष अकाली कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के कांग्रेस सरकार के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर रहे हैं। सरकार ने पहले एडीजीपी अर्पित शुक्ला और फिर एडीजीपी वरिंदर कुमार को बदलकर बीओआई के शीर्ष नेतृत्व में दो बार बदलाव किया है। अब बीओआई के तीसरे प्रभारी-एडीजीपी एसके अस्थाना को पत्र लिखकर सरकार के निर्देश पर कोई अवैध मामला दर्ज करने का निर्देश मांगा है।