चंडीगढ, 19 अगस्त (एजेंसी)
पंजाब के आबकारी विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने इथेनॉल, स्पिरिट और अन्य ऐसी चीजों को ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस उपकरण लगाना अनिवार्य कर दिया है ताकि मिलावटी शराब के उत्पादन के लिए उनके दुरुपयोग को रोका जा सके। यह कदम तब उठाया गया है जब तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर के बटाला में हाल ही मिलावटी शराब त्रासदी में करीब 120 लोगों की मौत हो गई। आबकारी आयुक्त रजत अग्रवाल ने कहा, ‘5 सितंबर से ऐसे किसी भी वाहन को ऐसे उत्पादों की ढुलाई नहीं करने दी जाएगी जिसमें बिना छेड़छाड़ वाले सील और जीपीएस नहीं होंगे।’