बठिंडा, 8 नवंबर (निस)
मुक्तसर में विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस मुलाजिमों को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। विजिलेंस ब्यूरो, बठिंडा रेंज ने जिला मुक्तसर के सीआईए स्टाफ मलोट के एएसआई बलजिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में सीनियर सिपाही गुरप्रीत सिंह गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी बलजिंदर सिंह की तलाश जारी है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतकर्ता बलवीर सिंह उर्फ बीरा, निवासी गांव सेरावाला, मुक्तसर ने सीएम भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसके खिलाफ नशीली गोलियां और हेरोइन की बड़ी बरामदगी का डर दिखाकर झूठा मामला दर्ज न करने के एवज में 2,50,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई और बाद में 60,000 रुपए की रिश्वत पर सहमति बनी। शिकायतकर्ता के पास दोनों के साथ हुई बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग थी, जिसे उसने विजिलेंस को सबूत के तौर पर दिया था। इसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।