कपूरथला (निस) : सिविल अस्पताल कपूरथला के पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने एसडीएम कपूरथला को मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाए, फरवरी 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक कोविड-19 के दौरान किए गए सभी कार्यो का कर्मचारियों का इन्सेंटिव जारी किया जाए। कोविड-19 में शहीद हुए योद्धाओं को कोई भी वित्त सुविधा नहीं दी गई। इसलिए उनके परिवारों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाए। इस अवसर पर रमनदीप कौर, अमृतपाल कौर, परमजीत, बलजीत कौर, आशा रानी, जसपाल कौर, भुपिंदर कौर, सुरेश कुमारी, कुलदीप कौर, सरबजीत कौर, मनजीत कौर, कुलबीर कौर, कुलजीत कौर, लखविंदर कौर आदि महिला वर्कर उपस्थित थीं।