संगरूर 29 जनवरी (निस )
युवा नेता भाना सिद्धू की गिरफ्तारी के विरोध में आज लोकसभा क्षेत्र संगरूर के गांव कोटदुना की अनाज मंडी में एक बड़ी सभा आयोजित की गई। इस सभा में पंजाब के विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार जनहित के लिए काम करने वाले युवा नेताओं की आवाज दबाने के लिए झूठे पर्चे दाखिल करना बंद करे। उन्होंने कहा कि भाना सिद्धू एक समाज सेवक हैं और लगातार सेवा भाव से पीड़ितों का पैसा ट्रेवल एजेंटों से वापस दिलाने के लिए काम कर रहा था। यही कारण है कि भाना सिद्धू काफी समय से सरकार की नजरों में थे।
भाना सिद्धू पर पहले उस पर ब्लैकमेलिंग का केस चलाया गया। जब उसे जमानत मिल गई तो साजिश के तहत उस पर पटियाला में चेन स्नैचिंग का केस दर्ज करवा दिया गया, ताकि वह बाहर न आ सके। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने भाना सिद्धू के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस नहीं लिए और उन्हें तुरंत रिहा नहीं किया तो 31 जनवरी को धूरी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सभा कर सरकार के जनविरोधी चेहरे को बेनकाब किया जाएगा।
भाना सिद्धू को न्यायिक हिरासत में भेजा
यू-ट्यूबर भाना सिद्धू को पटियाला की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि सिद्धू के खिलाफ पहला मामला लुधियाना पुलिस ने एक इमिग्रेशन एजेंट महिला की शिकायत के आधार पर दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और जमानत मिलने के बाद जैसे ही वह जेल से बाहर आया, तो पटियाला पुलिस ने चेन स्नैचिंग और मारपीट के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया और पटियाला ले आई। वह आज तक पुलिस रिमांड पर था। आज अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।