बरनाला, 17 सितंबर (निस)
कुछ दिन पहले जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन की ओर से ट्रस्ट के अधिकारियों और कर्मचारी के खिलाफ बिना जांच करवाए एफआईआर दर्ज करवाने के विरोध में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बरनाला के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कलमछोड़ हड़ताल की। उन्होंने सरकार से मांग की कि अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध दर्ज की गई झूठी एफआईआर रद्द करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर एफआईआर रद्द नहीं की गई तो वे आने वाले दिनों में हड़ताल जारी रखेंगे। बता दें कि जुलाई में जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क सहित कई मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। इनमें उक्त अधिकारियों पर पैसे लेकर महंगी जमीन को सस्ते दामों पर बेचने का आरोप लगाया गया था।