होशियारपुर, 1 सितंबर (निस)
पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने गांव अरगोवाल के एक युवक को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव अरगोवाल निवासी रमनदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि 31 अगस्त को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने गुरदीप सिंह गिपा की बाइक को टक्कर मार दी। इस बीच गाड़ी में सवार लोग तलवारों के साथ बाहर आये, जिन्होंने मेरे चचेरे भाई गुरदीप सिंह गिपा पर जानलेवा हमला कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर रेफर कर दिया गया। वहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया।