होशियारपुर (निस) :
लोकपाल पंजाब जस्टिस विनोद कुमार शर्मा की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा के खिलाफ बहुचर्चित जेसीटी इलैक्ट्रॉनिक्स की 32 एकड़ जमीन के मामले में घोटाले संबंधी सीबीआई एवं अन्य एजेंसी द्वारा दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया है और श्री अरोड़ा को बेदाग होने की चिट दी गई है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई द्वारा सबूतों एवं दस्तावेजों के आधार पर फैसला सुनाया। इसके अलावा हाईकोर्ट में भी जो शिकायत दर्ज करवाई गई थी उसे भी फाइल कर दिया गया है। मामले संबंधी बीरदविंदर सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करके श्री अरोड़ा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी, जिस पर माननीय लोक पाल ने सुनवाई करते हुए निरस्त कर दिया है। इस संबंधी होशियारपुर में पत्रकारवार्ता में विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि उन्हें अदालत और जनता पर विश्वास है। सत्य की सदा जीत होती हैै।