संगरूर (निस) : राजनीतिक विश्लेषक मालविंदर सिंह माली को आज सायं पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया क्योंकि अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली थी। उनके भाई रणजीत सिंह ने माली के खिलाफ मोहाली में दर्ज मामले को खारिज करने के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए 29 अक्तूबर को हाईकोर्ट ने माली को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट के इन आदेशों के मद्देनजर आज संबंधित कोर्ट ने उन्हें रिहा करने का आदेश जारी कर दिया था।