बठिंडा, 8 नवंबर (निस)
पंजाब में उपचुनाव के प्रचार के बीच में भाजपा नेता और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के साथ गिद्दड़बाहा के विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने अपने इलाके के छह मुद्दों को मुलाकात में उठाया है। मनप्रीत ने दावा किया कि गृहमंत्री ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। मनप्रीत बादल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कई मांगों पर गारंटी मांगी है। इनमें गिद्दड़बाहा में बठिंडा-श्रीगंगानगर लाइन के लिए रेलवे ओवरपास और अंडरपास, गिद्दड़बाहा को अमृत 2 और स्वच्छ भारत योजना के तहत जलापूर्ति, सीवेज, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्क आदि की मांगें शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवारों के लिए आवास आवंटन, पीएम कुसुम योजना के तहत गिद्दड़बाहा के लिए 15,000 सौर ऊर्जा चालित ट्यूबवेल कनेक्शन, सिंचाई चैनल विकास के लिए 50 गांवों को सीएडीए से सहायता मिलेगी। गिद्दड़बाहा गांव के लिए नई ग्रामीण बैंक शाखा का इंतजाम करना शामिल है।