बठिंडा, 10 नवंबर (निस)
पंजाब में उपचुनाव के बीच बीजेपी नेता और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट के उम्मीदवार मनप्रीत बादल का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के अनुसार मनप्रीत बादल युवाओं को नौकरी का लालच देते हुए कहते हैं कि वे आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसी बलों में नौकरी दिलवाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 18 से 23 वर्ष की आयु के युवाओं को अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलवाने का वादा किया है। मनप्रीत बादल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विरोधियों के निशाने पर आ गया है।
वीडियो में बादल युवाओं से कहते हुए नजर आए कि यदि उनका रोल नंबर आता है तो वे रात को भी उनके पास आ सकते हैं और वे उन्हें पीआरटीसी और रेलवे जैसी जगहों पर नौकरी दिलवाएंगे। इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने उन्हें आड़े हाथों लिया। वड़िंग ने कहा कि मनप्रीत बादल लोगों को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।