लुधियाना, 22 दिसंबर (निस)
स्थानीय मिनी सचिवालय में स्थित जिलाधीश के कार्यालय के बाहर एक 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा अचानक जहर खा लेने से हड़कंप मच गया । वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों ने महिला को तुरंत उपचार करवाने के लिए सिविल अस्पताल भेजा। वह यहां अपनी माता के साथ जिलाधीश को एक शिकायत करने आई थी। उसका आरोप था कि उसके पिता और दादी देह व्यापार का धंधा अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। एसीपी जतिंदर कुमार ने आज शाम बताया कि महिला की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि वह एक बच्चे की माता है और उसका पति के साथ 3 साल से झगड़ा चल रहा है।
पुलिस के अनुसार महिला हैब्बोवाल की रहने वाली बताई जाती है। उसके पिता ने कहा कि उसकी बेटी गत कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान है। एसीपी ने बताया कि जहर की गोलियां निगलने वाली इस महिला के दो रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। उन्होंने कहा कि महिला को ऐसे आरोप लगाने की आदत है। दो वर्ष पूर्व उसने उन दोनों पर भी ऐसे आरोप लगाये थे जो जांच के दौरान झूठे पाये गये।