मोहाली (हप्र ) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए माता-पिता और शिक्षक की मिलनी एक सकारात्मक कदम है। और यह पहल विद्यार्थियों को समय की मांग के अनुरूप ढालने और उनके बहुआयामी विकास में सहायक सिद्ध होगी। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज एसएएस नगर (मोहाली) के स्कूल ऑफ एमिनेंस 3बी-1 में आयोजित तीसरी मेगा माता-पिता और शिक्षक की मिलनी में शिरकत करते हुए कही।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के माता-पिता के साथ सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करना है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल, स्कूल प्रिंसिपल सलिंदर सिंह और विद्यार्थी व उनके माता-पिता उपस्थित थे।