लुधियाना, 12 फरवरी (निस)
कर्नाटक के एक कॉलेज में मुस्लिम छात्रा के हिजाब पहनने पर कुछ संगठनों द्वारा नारेबाजी और विरोध करने की घटना के बाद आज पंजाब के लुधियाना में भारी संख्या में मुस्लिम युवतियों और महिलाओं ने रैली में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया। जमात मजलिस अहरार इस्लाम के अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की अगुवाई में शहर के प्रसिद्ध नामधारी शहीदी स्मारक से ‘हिजाब मार्च’ शुरू किया जोकि मस्जिद अहरार ब्राउन रोड से सुभानी बिल्डिंग, शाहपुर रोड से जामा मस्जिद पहुंचा और फिर वहां से पुरानी जेल रोड होते हुए सिविल हस्पताल के समीप समाप्त हुआ।
‘हिजाब मार्च’ में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राएं और महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि आज पंजाब और लुधियाना की यह बेटियां और भाई अपनी उस बहादुर कर्नाटक की बहन को सलाम करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिसने बहादुरी और हिम्मत दिखा कर दुनिया भर की बेटियों को नया हौसला दिया है।