ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
नयी दिल्ली, 27 अगस्त
पंजाब के प्रभारी कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य प्रमुखों को पार्टी के रुख और पार्टी संविधान कीके दायरे के भीतर कार्य करने और निर्णय लेने का पूरा अधिकार है। रावत पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की शुक्रवार को की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं एक डमी प्रमुख नहीं हो सकता, जिसे निर्णय लेने की अनुमति नहीं है।’
उल्लेखनीय है कि सिद्धू अमृतसर में समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ‘आशा और विश्वास’ की अपनी नीति के अनुसार काम करने दिया गया, तो वह राज्य में 20 साल तक कांग्रेस का शासन सुनिश्चित करेंगे। लेकिन अगर मुझे निर्णय लेने की अनुमति नहीं देते हैं, तो मैं कुछ भी मदद नहीं कर सकता। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को चुनौती देते हुए कहा..इट्ट नाल इट्ट बाजा दूंगा! नयी दिल्ली में रावत ने आश्चर्य जताया कि किसने कहा कि सिद्धू एक डमी है, सिद्धू ने जो कहा था, उसका संदर्भ देखेंगे। जहां तक सिद्धू के सलाहकारों ने जो कहा, हमने स्पष्ट कर दिया कि यह कांग्रेस को स्वीकार्य नहीं है।’