अमन सूद/ट्रिन्यू
पटियाला, 12 नवंबर
पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने संगरूर और फिरोजपुर जिलों के डिप्टी कमिश्नरों (डीसी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 14 नवंबर शाम 5 बजे तक पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर स्पष्टीकरण दें।
जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें संगरूर के डीसी संदीप ऋषि, फिरोजपुर की डीसी दीप्ति शर्मा, संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चहल और फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा शामिल हैं। आयोग ने अपने 9 नवंबर के आदेश में यह भी कहा कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो इसे अधिकारियों की ओर से कोई जवाब न देने की स्थिति मानते हुए अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख शहरों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में अमृतसर का 204, मंडी गोबिंदगढ़ का 241, जालंधर का 217, लुधियाना का 203 और बठिंडा का 203 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आते हैं।
418 नए मामले
पराली जलाने के 418 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 7,029 तक पहुंच गया। प्रमुख शहरों में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, और पूरे क्षेत्र में धुंध छाई हुई है। इन 418 घटनाओं में संगरूर से 103, फिरोजपुर से 72, मुक्तसर से 46, मानसा से 37 और बरनाला से 29 मामले शामिल हैं।