चंडीगढ़/मोहाली, 10 जून (ट्रिन्यू/निस)
पंजाब के डेराबस्सी में शुक्रवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने प्रापर्टी डीलर के कार्यालय पर धावा बोलकर एक करोड़ रुपये की नगदी लूट ली। कुछ लोगों ने पीछे भागकर जब लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक रेहड़ी चालक घायल हो गया। उसे पीजीआई भर्ती कराया गया है। गोली उसकी दाई कनपटी पर लगी है
डेराबस्सी बरवाला चौक के पास प्रॉपर्टी डीलर हरजीत नागपाल ने बताया कि उसने अपनी पुश्तैनी जमीन किसी को बेची है। इसके बदले में वह उसे उनके ऑफिस में एक करोड़ रुपये कैश देने आया था। इन पैसों से कुछ नये सौदे करने के लिए उसने अपने दफ्तर में कुछ लोगों को बुलाया था। हरजीत ने आरोप लगाया कि सौदा करने आए लोग ही लुटेरे निकले। उनमें से चार लोग उसे ऑफिस में बंदूक दिखाकर पैसे लेकर फरार हो गए। लुटेरों ने भागते हुए दो फायर किए। इसमें से एक गोली मोहम्मद साजिद को लगी। लुटेरे वहां मौजूद गोविंदा नामक युवक की बाइक लेकर फरार हो गए। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। लुटेरों के तीन संदिग्ध सहयोगियों को पुलिस ने जीरकपुर से काबू किया है। डीएसपी गुरबख्श सिंह ने कहा कि पुलिस लुटेरों का पीछा कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।