लुधियाना, 1 सितम्बर (निस)
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आज जिला के साहनेवाल के मत्तेवाड़ा गांव की दाना मंडी में आयोजित जनसभा में पहुंचने से पूर्व किसानों की ओर से अकाली नेताओं के विरुद्ध काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया और अकाली वर्करों को सभास्थल पर ले जा रही बसों को रास्ते में रोका गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता गुरबश सिंह ने कहा कि अकालियों का कृषि कानून का विरोध केवल एक नाटक है। तीनों कानून अकाली दल की सहमति से बने थे। तब अकालियों ने इनकी भरपूर प्रशंसा और गुणगान किया था लेकिन किसानों के विरोध के दबाव में उनको अपना स्टैंड बदलना पड़ा। भारी सुरक्षा में सभास्थल पर पहुंचे सुखबीर बादल ने अपने भाषण में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जमकर आलोचना की। उनके अनुसार दोनों पार्टियों की कथनी और करनी में अंतर है। पंजाब के हितों की रक्षा से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने साहनेवाल के विधायक एवं पंजाब विधानसभा में अकाली गुट के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों को उक्त क्षेत्र से पुनः अकाली प्रत्याशी घोषित किया।