बरनाला, 28 सितंबर (निस)
बरनाला जिले में धान की सरकारी खरीद पहली अक्तूबर से शुरू होगी। इसकी जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में धान की फसल मंडियों में आने में अभी 15 से 20 दिन लगेंगे। कुछ जगहों पर बासमती की फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई है। बता दें कि जिले में 96 मंडियों में धान की खरीद होगी। इसके साथ ही किसानों को बिजली, पानी, टॉयलेट के प्रबंध भी किए जा रहे हैं। मंडी बोर्ड के अधिकारी कुलविंदर सिंह भुल्लर ने किसानों से अपील की है कि मंडियों में धान की फसल तभी लेकर आएं जब उसमें नमी न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे। धान का रेट अभी 2600 से 2700 रुपए क्विंटल तक मिल रहा है।